ITBP Constable GD Recruitment 2023: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में कॉन्सटेबल जीडी (स्पोर्ट्सपर्सन) के पद पर वैकेंसी निकली है. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू हो गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इन भर्ती के लिए अप्लाई करने की इच्छा और योग्यता रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 मार्च 2023 है. अंतिम तारीख के बाद किए गए आवेदन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे.  


इस वेबसाइट से भरें फॉर्म


इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स के कांस्टेबल जनरल ड्यूटी पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको आईटीबीपी की इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – recruitment.itbpolice.nic.in. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.


वैकेंसी विवरण


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 71 पद भरे जाएंगे. ये पद कांस्टेबल/जनरल ड्यूटी (स्पोर्ट्सपर्सन) के लिए हैं. डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.


शैक्षिक योग्यता क्या है


इन पद पर आवेदन करने के लिए योग्यता वेबसाइट पर दिए नोटिस में चेक की जा सकती है. शिक्षा के साथ ही स्पोर्ट्स के क्षेत्र में आगे रहने वाले कैंडिडेट्स के लिए ये पद विशेष तौर पर हैं. आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 से 23 साल रखी गई है. आयु की गणना 21 मार्च 2023 से की जाएगी.


कितना है आवेदन शुल्क


आईटीबीपी की इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एससटी, फीमेल और एक्स सर्विसमैन को आवेदन शुल्क नहीं देना है.


सैलरी कितनी है


जिन कैंडिडेट्स का सेलेक्शन इन पद के लिए हो जाता है उन्हें महीने के 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी. अन्य किसी भी बारे में विस्तार से जानकारी पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.


यह भी पढ़ें: सरकारी टीचर के पद पर चल रही है भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI