ISRO Administrative Officer& Accounts Officer Recruitment 2021: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन {Indian Space Research Organization-ISRO} ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (Administrative Officer), अकाउंट्स ऑफिसर (Accounts Officer) समेत अन्य कई पदों पर भर्ती केलिए नोटिफिकेशन जारी कर पात्र और इच्छुक नवयुवकों से आवेदन आमंत्रित किया है. ऐसे में इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार 21 अप्रैल 2021 या उससे पहले अपने आवेदन ऑनलाइन मोड के माध्यम से इनमें से किसी पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 24 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.


ISRO Recruitment 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान



  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तारीख: 1 अप्रैल 2021

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख: 21 अप्रैल 2021

  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि - 23 अप्रैल 2021



रिक्तियों की संख्या: 24 पद  


वैकेंसी डिटेल्स



  • एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर- 6 पद

  • अकाउंट्स ऑफिसर- 6 पद

  • पर्चेज एंड स्टोर्स ऑफिसर- 12 पद


ISRO Recruitment 2021: इन पदों के लिए ये है एजुकेशन क्वालिफिकेशन


एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर: इसरो में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को मान्यताप्राप्त संस्थान से एमबीए हो तथा सुपरवाइजर के पद पर 1 साल का अनुभव भी हो या पोस्ट ग्रेजुएट के साथ 3 वर्ष का अनुभव (पर्यवेक्षी क्षमता में 1 वर्ष) या स्नातक के साथ 5 वर्ष का अनुभव (पर्यवेक्षक क्षमता में 2 वर्ष) होना चाहिए.


अकाउंट्स ऑफिसर: इसके लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एसीए / एफसीए या एआईसीडब्ल्यूए / एफआईसीडब्ल्यूए या एमबीए या फिर एमकॉम के साथ 1 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए. यदि कैंडिडेट्स B.Com./BBA/BBM है तो उसे पर्यवेक्षी क्षमता में 2 वर्ष का कार्य अनुभव भी होना चाहिए.


पर्चेस एंड स्टोर्स ऑफिसर: इसके लिए कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैटेरियल मैनेजमेंट में एमबीए की डिग्री और सुपरवाइजर में एक साल का अनुभव होना चाहिए या फिर कैंडिडेट्स स्नातक और परास्नातक मैटेरियल मैनेजमेंट विषय के साथ किया हो.



 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI