IOCL Recruitment 2023: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर कई पद पर भर्ती करने का फैसला लिया है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के जरिए बम्पर पद पर भर्तियां की जाएंगी. अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक साइट mhrdnats.gov.in पर जाना होगा. आवेदन करने के लिए प्रक्रिया कल से शुरू हो चुकी है. अप्लाई करने का उम्मीदवारों के पास 10 सितम्बर तक का समय है.


ये भर्ती अभियान कुल 490 पद को भरेगा. इस अभियान के तहत ट्रेड अप्रेंटिस के पद भरा जाएगा. ये अभियान  ट्रेड अप्रेंटिस, ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पद भरेगा. आईओसीएल अप्रेंटिस भर्ती में सभी पद के लिए आवेदन योग्यता अलग-अलग तय की गई है. ट्रेड अप्रेंटिस फिटर के लिए 10वीं क्लास पास होने के साथ ही आईटीआई फिटर कोर्स में पास होना चाहिए. इसी तरह इलेक्ट्रिशियन के लिए उम्मीदवारों के पास दो वर्षीय आईटीआई पास होना जरूरी है. वहीं, ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद के लिए ग्रेजुएट पास होना चाहिए.


IOCL Recruitment 2023: ऐसे होगा चयन


इन पद पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. ऑनलाइन एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे, जिसमें चार विकल्पों में से एक ऑप्शन ठीक होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


IOCL Recruitment 2023: ये हैं जरूरी तारीखें



  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि: 25 अगस्त 2023

  • ऑनलाइन आवेदन  प्रक्रिया की अंतिम तिथि: 10 सितंबर 2023


IOCL Recruitment 2023: कैसे करें अप्लाई



  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार करियर टैब पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें

  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें

  • स्टेप 7: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: JSSC से लेकर MPSC तक यहां निकली है 29 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती, इस तारीख के पहले भर दें फॉर्म


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI