IOCL Recruitment 2020: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 500 अपरेंटिस पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर दें. इन पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख है 20 मार्च 2020. याद रहे कि आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में होंगे, इसके लिये आईओसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. आईओसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है www.iocl.com. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने यह रिक्रूटमेंट ड्राइव टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों ट्रेड्स के लिये चलायी है. इसमें से 364 पद टेक्निकल के और 136 पद नॉन टेक्निकल के लिये हैं. ये वैकेंसीज़ पश्चिम भारत की विभिन्न लोकेशन जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, दादरा और नागर हवेली के लिये हैं. इस रिक्रूटमेंट के बाबत नोटिस एंप्लॉयमेंट पेपर में भी प्रकाशित हुआ है.
महत्वपूर्ण तारीखें –
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 20 मार्च 2020
एडमिट कार्ड डाउनलोड की तिथि - 20 मार्च 2020
लिखित परीक्षा तिथि - 29 मार्च 2020
पात्रता –
ट्रेड अपरेंटिस – इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार ने दसवीं पास की हो साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा भी किया हो.
तकनीशियन अपरेंटिस - इन पदों पर आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि कैंडिडेट ने संबंधित क्षेत्र में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया हो.
गैर-तकनीकी ट्रेड अपरेंटिस – सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिये पात्रता कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक पास है, वहीं आरक्षित श्रेणी के लिये किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन किये उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
ट्रेड अपरेंटिस - डेटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिये कक्षा बारहवीं पास होने के साथ ही डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर का सर्टिफेकिट भी होना चाहिये. साथ ही सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारो के कम से कम 50 प्रतिशत अंक औऱ आरक्षित श्रेणी के न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिये.
इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा द्वारा होगा. परीक्षा प्रारूप की अगर बात करें तो ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आयेंगे. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी के लिये आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI