RRC SER Recruitment 2024: दक्षिण पूर्वी रेलवे (SER) की तरफ से एक अधिसूचना जारी कर असिस्टेंट लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के पद पर भर्ती निकाली गई है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट rrcser.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 जून 2024 तय की गई है. इन पद के लिए आवेदन प्रोसेस चल रही है.


RRC SER Recruitment 2024: रिक्ति विवरण


इस भर्ती अभियान के जरिए दक्षिण पूर्वी रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के कुल 827 व ट्रेन मैनेजर के 375 पद भरे जाएंगे.


RRC SER Recruitment 2024: शैक्षिक योग्यता


अधिसूचना के अनुसार असिस्टेंट लोको पायलट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास पास होना चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. उधर, ट्रेन मैनेजर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना चाहिए.


RRC SER Recruitment 2024: उम्र सीमा


रेलवे के इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से लेकर 42 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. लेकिन ओबीसी/एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवार को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.


RRC SER Recruitment 2024: कैसे होगा चयन


इन पद पर उम्मीदवारों का चयन सीबीटी/एप्टीट्यूड टेस्ट/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन/मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगा. इन पद के लिए जीडीसीई कोटा के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे के नियमित रेलवे कर्मचारी ही आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


RRC SER Recruitment 2024: ऐसे आवेदन करें



  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले दक्षिण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी कर लें.

  • स्टेप 4: इसके बाद अभ्यर्थी मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें.

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदावर सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

  • स्टेप 7: फिर उम्मीदवार फॉर्म डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.


यहां क्लिक कर चेक करें Notification


डायरेक्ट लिंक की मदद से करें आवेदन


यह भी पढ़ें- BCCI ने निकाली टीम इंडिया में हेड कोच के पद पर भर्ती, आखिर कोच को कितनी मिलती है सैलरी?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI