इंडियन नेवी ने एमआर (मैट्रिक भर्ती) के तहत सेलर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. भारतीय नौसेना MR रिक्रूट की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस  19 जुलाई 2021 से शुरू होगा. योग्य और इच्छुक अनमैरिड पुरुष उम्मीदवार भारतीय नौसेना MR 2021 के लिए 23 जुलाई 2021 तक या उससे पहले  आधिकारिक वेबसाइट यानी joinindiannavy.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.


लिखित परीक्षा के समय उम्मीदवारों द्वारा सरकार / ICMR मान्यता प्राप्त लैब से कोविड -19 की एक निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य है (रिपोर्ट रिपोर्टिंग तिथि से अधिकतम 72 घंटे पहले की जानी चाहिए).


इंडियन नेवी MR रिक्रूटमेंट 2021- वैकेंसी डिटेल्स


कुल पोस्ट- 350


पद का नाम – सेलर फॉर मैट्रिक रिक्रूट (MR)


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन


उम्मीदवारों को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा  पास होना चाहिए.


भारतीय नौसेना MR भर्ती 2021 के लिए आयु सीमा मानदंड


उम्मीदवारों का जन्म 01 अप्रैल 2001 से 30 सितंबर 2004 के बीच होना चाहिए.


वेतन और भत्ते


शुरुआत में ट्रेनिंग पीरियड के दौरान  प्रति माह 14,600 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा. शुरुआती ट्रेनिंग के सफल समापन पर, उम्मीदवारों को डिफेंस पे मैट्रिक्स (21,700 रुपये- 69,100 रुपये) के स्तर 3 में रखा जाएगा.  इसके अलावा कैंडिडेट्स को 5200 रुपये प्रति माह MSP और डीए (जैसा लागू हो) का भुगतान किया जाएगा.


चयन प्रक्रिया


लगभग 1750 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और PFT के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा और पीएफटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग क्वालिफाइंग एग्जामिनेशन (10वीं परीक्षा) के प्रतिशत के आधार पर की जाएगी. कट ऑफ अंक एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न हो सकते हैं क्योंकि वैकेंसी को राज्यवार तरीके से आवंटित किया गया है.


ये भी पढ़ें


AP 12th Result 2021: 12वीं कक्षा का इवैल्यूएशन क्राइटेरिया जारी, 30:70 फार्मूला के आधार पर होगी मार्किंग


Punjab Police Recruitment 2021: पंजाब पुलिस में SI के 560 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, पढ़ें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI