भिलाई, छत्तीसगढ़ः IIT Bhilai Recruitment 2020: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, भिलाई ने विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. ये पद, विज्ञापन संख्या No. IITBhilai/Rectt./NF/2020/01 के अंतर्गत निकले हैं. इन पदों के लिये आवेदन काफी समय से शुरू हो चुके हैं, इसलिए अगर आप इच्छुक हों तो और विलंब न करें. आवेदन करने की अंतिम तारीख और अप्लीकेशन फीस जमा करने की भी अंतिम तारीख 07 फरवरी 2020 है. इन भर्तियों के माध्यम से कुल 46 पदों को भरा जाना है.

वैकेंसी विवरण –

कुल पद – 46

एडमिनिस्ट्रेटिव पदः-

डिप्टी रजिस्ट्रार – 1 पद

असिस्टेंट रजिस्ट्रार – 1 पद

सुप्रीटेंडेंट – 1 पद

जूनियर सुप्रीटेंडेंट - 3 पद

असिस्टेंट – 25 पद

जूनियर असिस्टेंट – 2 पद

टेक्निकल पदः-

असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर – 2 पद

सीनियर कंप्यूटर इंजीनियर – 1 पद

सुप्रीटेंडेंट (टेक्निकल) - 1 पद

जूनियर सुप्रीटेंडेंट (टेक्निकल) - 3 पद

असिस्टेंट टेक्निकल - 4 पद

स्टाफ नर्स - 2 पद

शैक्षिक योग्यता –

रजिस्ट्रार - न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और 5 साल का अनुभव.

सहायक रजिस्ट्रार - कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और 8 वर्ष का अनुभव.

सुप्रीटेंडेंट - कम से कम पांच साल के अनुभव के साथ मास्टर डिग्री.

जूनियर सुप्रीटेंडेंट - तीन साल के अनुभव के साथ मास्टर डिग्री.

असिस्टेंट - कम से कम 55% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री या न्यूनतम 55% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री और 03 साल का अनुभव.

जूनियर असिस्टेंट - न्यूनतम 55% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री.

असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर - बी.ई. / बीटेक या न्यूनतम 55% अंकों और 03 वर्ष के  अनुभव के साथ इलेक्ट्रिकल / सिविल में समकक्ष डिग्री.

सीनियर कंप्यूटर इंजीनियर - बी.ई. / बीटेक. कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में या सूचना प्रौद्योगिकी या ईसीई या कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री न्यूनतम 55% अंकों के साथ.

सुप्रीटेंडेंट (टेक्निकल) - किसी मान्यता प्राप्त

विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ प्रौद्योगिकी या इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री या समकक्ष.

जूनियर सुप्रीटेंडेंट (टेक्निकल) - विज्ञान / कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर अप्लीकेशन / आईटी में मास्टर डिग्री या विज्ञान में न्यूनतम 55% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री.

असिस्टेंट टेक्निकल - विज्ञान / कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर अप्लीकेशन / आईटी में स्नातक की डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ, इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री (चार वर्ष).

स्टाफ नर्स - कम से कम 60% अंकों के साथ बी.एससी नर्सिंग की डिग्री साथ ही 2 वर्ष का अनुभव.

आवेदन शुल्क –

आईआईटी भिलाई के इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये 100 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी है. शुल्क एसबीआई कलेक्ट के माध्यम से दिया जाएगा. बाकी आवेदन करने से लेकर पात्रता तक के विषय में विस्तार से जानकारी के लिये संस्थान की वेबसाइट देख सकते हैं. वेबसाइट का पता है www.iitbhilai.ac.in


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI