Indian Coast Guard Vacancy: भारतीय तटरक्षक बल (इंडियन कोस्ट गार्ड) में नौकरी कर देश की सेवा करने का सुनहरा मौका है. इंडियन कोस्ट गार्ड में 50 पदों पर भर्ती निकली है. इसमें असिस्टेंट कमांडेंट, टेक्निकल इंजीनियर और टेक्निकल इलेक्ट्रिशियन के पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए ग्रेजुएट अभ्यर्थी 17 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.


पदों की संख्या : 50


महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की शुरुआत : 6 दिसंबर 2021
आवेदन की आखिरी तारीख: 17 दिसंबर 2021


वैकेंसी डिटेल्स
जीडी, सीपीएल (एसएसए) – 40 पद
टेक्निकल (इंजीनियरिंग), टेक्निकल (इलेक्ट्रिकल) – 10 पद


सैलरी
असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर 56,100 रुपए महीने तक सैलरी दी जाएगी.


शैक्षणिक योग्यता 
जनरल ड्यूटी 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट की डिग्री. 60% अंकों के साथ मैथ्स और फिजिक्स में इंटरमीडिएट या 12वीं कक्षा पास. वाणिज्यिक पायलट प्रवेश 60% अंकों के साथ कक्षा 12वीं (फिजिक्स और मैथ्स) पास. नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) द्वारा जारी / मान्य वर्तमान / वैध वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस (सीपीएल) जरूरी.
तकनीकी (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल) 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री.
इंजीनियरिंग शाखा: नौसेना वास्तुकला या यांत्रिक, समुद्री या मोटर वाहन या मेक्ट्रोनिक्स या औद्योगिक और उत्पादन या धातु विज्ञान या डिजाइन या वैमानिकी या एयरोस्पेस की डिग्री. इलेक्ट्रिक ब्रांच इलेक्ट्रॉनिक्स या दूरसंचार या इंस्ट्रुमेंटेशन या इंस्ट्रुमेंटेशन और नियंत्रण या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार या पावर इंजीनियरिंग या पावर इलेक्ट्रॉनिक्स की डिग्री.


आयु सीमा
सामान्य ड्यूटी – 01 जुलाई 1997 से 30 जून 2001 के बीच जन्म होना चाहिए.
कॉमर्शियल पायलट एंट्री (सीपीएल-एसएसए) - 01 जुलाई 1997 से 30 जून 2003 के बीच जन्म.
तकनीकी (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल) - 01 जुलाई 1997 से 30 जून 2001 के बीच जन्म.


IGNOU Recruitment 2021: इग्नू में डायरेक्टर सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल्स


HPSSC Vacancy 2021: नर्स, स्टेनो-टाइपिस्ट सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन की प्रक्रिया कल से शुरू


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI