Indian Coast Guard Recruitment 2023: इंडियन कोस्ट गार्ड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार भारतीय तटरक्षक बल में हर साल की तरफ यांत्रिक/ नाविक पद पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक (जनरल ड्यूटी), नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) और यांत्रिक पद के लिए आवेदन कर सकेंगे. अभियान के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है. उम्मीदवार इस अभियान के लिए 8 सितंबर 2023 से लेकर 22 सितंबर 2023 तक अप्लाई कर पाएंगे.


ये है रिक्ति विवरण



  • कुल: 350 पद

  • नाविक (जनरल ड्यूटी): 260 पद

  • नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच): 30 पद

  • यांत्रिक (मैकेनिकल): 25 पद

  • यांत्रिक (इलेक्ट्रिकल): 20 पद

  • यांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स): 15 पद


ये कर सकते हैं अप्लाई


इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास पद के अनुसार योग्यता होनी चाहिए. उम्मीदवारों को पद के अनुसार 10वीं, 10+2 (फिजिक्स और मैथ्स विषयों के साथ), दसवीं के साथ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा पास होना चाहिए.


उम्र सीमा


अधिसूचना के अनुसार इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 22 साल के बीच होनी चाहिए.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 300 रुपये का शुल्क देना होगा. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड व इंटरनेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


क्या है आवेदन प्रक्रिया


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट पर जाकर अप्लाई करना होगा. उम्मीदवार ध्यान रखें कि वह तय समय सीमा के अंदर ही आवेदन कर लें. इसके अलावा अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि वह 31 अगस्त 2024 तक अपनी ईमेल आईडी को बंद ना करें.


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


यह भी पढ़ें- HPCL में जॉब पाने का शानदार मौका, डायरेक्ट लिंक के जरिए तुरंत करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI