IISER Jobs 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च की तरफ से बीते दिनों एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई थी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट iiseradmission.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार अंतिम तारीख 04 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इस अभियान के जरिए कई पद भरे जाने हैं.
IISER Jobs 2023: ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के माध्यम से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च में कुल 27 रिक्ति पद भरे जाएंगे. इस अभियान के तहत प्रधान तकनीकी अधिकारी, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, तकनीकी अधिकारी, वरिष्ठ तकनीकी सहायक, नर्स, कनिष्ठ पुस्तकालय अधीक्षक, ऑफिस असिस्टेंट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पद भरे जाने हैं.
IISER Jobs 2023: जरूरी शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री/बीएससी (नर्सिंग)/बीई/बीटेक/एमटेक/एमसीए/एमएससी/मास्टर डिग्री/एमएस डिग्री होनी जरूरी है. वहीं, उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में 4-5 वर्ष का कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए.
IISER Jobs 2023: आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 33 से 56 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
IISER Jobs 2023: ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट/इंटरव्यू के आधार पर होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
IISER Jobs 2023: इस तरह करें आवेदन
- स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट पर जाएं.
- स्टेप 2: अब उम्मीदवार होम पेज पर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार फॉर्म भरें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.
- स्टेप 7: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- पढ़ाई के साथ स्कूल में करें ये एक्टिविटी, आगे चलकर ऐसे मिलेगा फायदा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI