ICSI Recruitment 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया में नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है. इसके लिए आईसीएसआई सीएससी कार्यकारी अधिकारी के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 12 अगस्त से शुरू हो गई है. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 25 अगस्त है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी अप्लाई कर सकते हैं.


आधिकारिक नोटिस के मुताबिक इस पद का प्रारंभिक कार्यकाल एक वर्ष है. भविष्य में प्रदर्शन और आवश्यकताओं के अनुसार अनुबंध अवधि को हर साल दो साल तक बढ़ाया जा सकता है. यह भर्ती प्रक्रिया 10 सीएससी कार्यकारी अधिकारी रिक्तियों को भरने के लिए है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार को द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया का सदस्य होना चाहिए.


ICSI Recruitment 2023: उम्र सीमा


आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार की अधिकतम उम्र आयु 31 वर्ष तय की गई है.


ICSI Recruitment 2023: सैलरी


इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 40 हजार से लेकर 60 हजार रुपये महीने सैलरी मिलेगी.


ICSI Recruitment 2023: किस प्रकार करें रजिस्ट्रेशन



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार को स्क्रीन पर एक नोटिफिकेशन दिखाई देगी.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार रजिस्टर करें

  • स्टेप 6: अब अभ्यर्थी क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें

  • स्टेप 7: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें

  • स्टेप 8: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें

  • स्टेप 9: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें

  • स्टेप 10: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.


डायरेक्ट लिंक की मदद से करें रजिस्ट्रेशन


क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


यह भी पढ़ें- UPSC Jobs 2023: सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, यूपीएससी ने निकाली कई पद पर भर्तियां


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI