ICAR IARI Recruitment 2021: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) ने क्षेत्रीय कार्यालयों में कुल 641 तकनीशियन के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इनकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थी 10 जनवरी, 2022 को रात 11.55 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी को इसी समय अवधि तक ऑनलाइन शुल्क भी जमा करना होगा. वहीं 25 जनवरी से 5 फरवरी, 2022 के दौरान परीक्षा होगी.

पदों की संख्यातकनीशियन (टी -1) – 641जनरल-286एससी-93एसटी-68ओबीसी- 133ईडब्ल्यूएस-61 भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की और से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक पात्रता 10वीं पास है. तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. जिसमें उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें 21,700 रुपये वेतन के साथ भत्ते स्तर-3 अनुक्रमणिका-1 (7वें सीपीसी) मिलेगा. इन पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 10 जनवरी, 2022 तक 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे. इन चारों विषयों में से हर विषय में 25 अंकों के 25 सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा को देने के लिए कुल 90 मिनट का समय मिलेगा. हिंदी और अंग्रेजी में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

SSC CGL : एसएससी सीजीएल 2021 के लिए पंजीकरण शुरू, जानिए प्रक्रिया 

CGPSC Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, डॉक्टर बनने का सुनहरा मौका


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI