IBPS Recruitment 2023 Last Date Notice: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन के पीओ और एसओ पद से संबंधित जरूरी सूचना साझा की गई है. इसके मुताबिक आईबीपीएस के इन पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. वे कैंडिडेट्स जो आईबीपीएस की इन वैकेंसी के लिए किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे अब आवेदन कर सकते हैं. आईबीपीएस एसओ और पीओ पद पर अप्लाई करने की नई लास्ट डेट 28 अगस्त 2023 है. इससे संबंधित नोटिस देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


नोट करें जरूरी जानकारी


इस बारे में एक और जरूरी सूचना ये है कि आईबीपीएस एसओ और पीओ पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ायी गई है लेकिन बाकी तारीखों में किसी प्रकारा का बदलाव नहीं किया गया है. बाकी का शेड्यूल वैसा ही रहेगा जैसा पहले थे केवल आवेदन करने की लास्ट डेट को बढ़ाकर एप्लीकेशन भरने का एक और मौका दिया गया है.


इसी के साथ एप्लीकेशन फीस भरने यानी शुल्क जमा करने की लास्ट डेट भी 28 अगस्त ही कर दी गई है. इस तारीख तक ये दोनों काम पूरे कर सकते हैं.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई


इन पद पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. पहले प्री परीक्षा आयोजित होगी और उसके बाद मेन्स एग्जाम लिया जाएगा. इसके पहले कॉल लेटर रिलीज होंगे. इन विषय में कोई भी ताजा जानकारी पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहीं से आप आवेदन भी कर सकते हैं और डिटेल भी पता कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ibps.in.


देना होगा इतना शुल्क


आईबीपीएस पीओ और एसओ की इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैंडिडेट्स को 850 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 175 रुपये देने होंगे.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: आप भी एस्ट्रोनॉट बनकर चांद पर करियर बनाना चाहते हैं? 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI