IBPS PO Recruitment 2022: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा पीओ (PO) के पदों पर भर्ती करने के लिए बीते दिनों एक अधिसूचना जारी की थी, जिसके अनुसार आईबीपीएस द्वारा पीओ के हजारों पदों को भरा जाना है. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जो कि जल्द खत्म हो जाएगी, इसलिए जिस किसी भी पात्र उम्मीदवार ने अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है तो आवेदन कर लें. इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट ibps.in पर जाकर आवेदन करना होगा. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अगस्त है.
 
ये है रिक्ति विवरणइस भर्ती अभियान के जरिए कुल पीओ 6932 पद को भरा जाएगा.
 
ये करें आवेदनइस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है.
 
आयु सीमाइन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
 
चयन प्रक्रियाउम्मीदवारों का चयन आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा और आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. इन सभी चरणों में उम्मीदवारों को परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. अंत में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही आईबीपीएस पीओ कट ऑफ में स्थान मिलेगा.
इस प्रकार करें आवेदन
  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं
  • स्टेप 2: इसके बाद आवेदक होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें
  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें
  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करें
  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें  
  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें

​​ICAI CA May 2023 Exam: CA Exam को लेकर जरूरी नोटिस जारी, यहां देखें डिटेल्स

​​CUET Admit Card 2022: सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, यहां देखें अपडेट

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI