इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) ने विभिन्न आईटी पदो के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर 25 मई 2021 जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से इंटरव्यू के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आईबीपीएस साक्षात्कार कॉल लेटर डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 2 जून, 2021 है.
बता दें कि ये रिक्रूटमेंट विभिन्न पदों जैसे एनालिस्ट प्रोग्रामर - विंडोज, एनालिस्ट प्रोग्रामर - फ्रंटएंड, आईटी सिस्टम सपोर्ट इंजीनियर और आईटी इंजीनियर - डेटा सेंटर के लिए हो रहा है. पद के लिए सलेक्शन तीन चरणों, प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार दौर के माध्यम से किया जाएगा. गौरतलब है कि इंटरव्यू, सेलेक्शन का लास्ट राउंड है.
IBPS Recruitment 2021 इंटरव्यू कॉल लेटर कैसे करें डाउनलोड
1-IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
2- यहां दिए गए लिंक, “IBPS Interview Call Letter for various IT Post” पर क्लिक करें.
3-आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करें.
4-विभिन्न आईटी पदों के लिए आईबीपीएस कॉल लेटर चेक करें और डाउनलोड करें.
5-भविष्य के के लिए कॉल लेटर का प्रिटआउट भी ले लें.
पदों के लिए बेसिक Pay 35400 रुपये है
बता दें कि पदों के लिए बेसिक पे 35400 रुपये है. प्रति माह स्केल की शुरुआत में कुल मेहनताना 54,126 रुपये है. इसके अलावा, अन्य लाभ जैसे पीएफ एम्पलोयर्स कंट्रीब्यूशन, मेडिकल बेनिफिट, मेडिक्लेम, एलटीसी, टेलीफोन और समाचार पत्र प्रतिपूर्ति आदि हैं. उम्मीदवार विभिन्न आईटी पदों के लिए IBPS इंटरव्यू कॉल लेटर पर ज्यादा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें.
वहीं बता दें कि आईबीपीएस द्वारा बैंक क्लर्कों और बैंक अधिकारियों के चयन के लिए परीक्षा अगस्त से आयोजित की जाएगी.इन पदों पर चयन प्रारंभिक परीक्षा और एक मुख्य परीक्षा के माध्यम से किया जाता है. बैंक अधिकारियों के चयन के लिए इंटरव्यू आयोजित किया जाता है. IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 28 अगस्त से 5 सितंबर तक निर्धारित है. एग्जाम नोटिफिकेशन जून में जारी किए जाने की उम्मीद है. वहीं IBPS पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 9 से 17 अक्टूबर तक निर्धारित है. मुख्य परीक्षा 27 नवंबर को आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें
AHSEC 12th Exam 2021: सीबीएसई पैटर्न पर जुलाई में होगी असम बोर्ड की 12वीं की परीक्षा
IAS Success Story: बिना कोचिंग और टेस्ट सीरीज के अनुकृति ने पास की UPSC, जानें उनकी स्ट्रेटजी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI