IBPS Analyst Programmer Admit Card 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने आईबीपीएस एनालिस्ट प्रोग्रामर ऑनलाइन परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड जारी दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने एनालिस्ट प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किये थे. वे सभी परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड नीचे दिए गए लिंक से या आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट से अपने कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन द्वारा जारी आईबीपीएस एनालिस्ट प्रोग्रामर ऑनलाइन परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड 22 फरवरी 2020 तक डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद यह लिंक निष्क्रिय हो जायेगा. एडमिट कार्ड केवल उन्हीं परीक्षार्थियों के लिए जारी किया गया है जिनके आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भेजे गए थे तथा सभी वांछित पात्रता मापदंडों को पूरा करते हैं. आपको बता दें कि आईबीपीएस एनालिस्ट प्रोग्रामर ऑनलाइन परीक्षा 22 फरवरी 2020 को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी. परीक्षार्थियों को चाहिए कि वे परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटा पूर्व ही परीक्षा केंद्र पर पहुँच जाएँ. आईबीपीएस एनालिस्ट प्रोग्रामर ऑनलाइन परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.  महत्वपूर्ण तिथियाँ
  1. कॉल लेटर डाउनलोड करने की प्रारंभिक तिथि: 05 - 02 - 2020
  2. कॉल लेटर डाउनलोड की अंतिम तिथि: 22 - 02 - 2020
  3. आईबीपीएस एनालिस्ट प्रोग्रामर ऑनलाइन परीक्षा तिथि: 22 - 02 - 2020
 आईबीपीएस एनालिस्ट प्रोग्रामर कॉल लेटर ऐसे करें डाउनलोड परीक्षार्थियों को अपने कॉल लेटर को डाउनलोड करने के लिए उपरोक्त दिए गए लिंक पर क्लिक करना चाहिए. उसके बाद अभ्यर्थी दायीं तरफ Login Credential के नीचे दिए गए बॉक्स में रजिस्ट्रेशन नंबर/रूल नंबर भरें . इसके बाद ठीक नीचे वाले बॉक्स में पासवर्ड / जन्म तिथि भरें. तत्पश्चात कैप्चा को यथा स्थान भरकर लॉग इन पर क्लिक करें. क्लिक करते ही स्क्रीन पर एडमिट कार्ड शो हो जायेगा. इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें. परीक्षा के समय इसे अपने साथ अवश्य लायें. एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI