HPSC MO Recruitment 2023: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने कुछ समय पहले मेडिकल ऑफिसर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे. इनके लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस काफी समय से चल रहा है और अब जब अंतिम तारीख पास आ गई थी तो आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे इस मौका का फायदा उठाकर अप्लाई कर सकते हैं.


जानें आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां



  • एचपीएससी एमओ पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको हरियाणा लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – hpsc.gov.in.

  • अब एचपीएससी के मेडिकल ऑफिसर पद पर 06 फरवरी 2023 तक अप्लाई किया जा सकता है.

  • इतना ही नहीं कुल वैकेंसीज की संख्या भी बढ़ा दी गई है और अब इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 167 पद भरे जाएंगे. पहले वैकेंसी की संख्या 120 थी.

  • इन पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 56,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी. ये पे स्केल FPL – 10 के मुताबिक है.

  • इन रिक्तियों के लिए आयु सीमा 22 से 35 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी.

  • आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का मेडिसिन और सर्जरी में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन करना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार ने मैट्रिक स्टैंडर्ड या हायर एजुकेशन में हिंदी या संस्कृत पढ़ी हो ये जरूरी है.

  • आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. ये शुल्क जनरल कैटेगरी के लिए है. एससी, बीसी-ए, बीसी-बी, ईएसएम, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे.


आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.


यह भी पढ़ें: होमगार्ड के 1400 पद पर निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI