HNGBU Professor Recruitment 2023: प्रोफेसर पद पर नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए रोजगार पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर वैकेंसी निकली हैं. इनके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. अगर आप भी इन पद पर अप्लाई करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, तो बिना देर करें इन रिक्तियों के लिए फॉर्म भर दें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 204 पद भरे जाएंगे. ये पद बहुत से विभाग जैसे इकोनॉमिक्स, एंथ्रोपोलॉजी, मास कम्यूनिकेशन, जुलाजी मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, लॉ आदि के लिए हैं.


वैकेंसी विवरण


एचएनबीजीयू में कुल 204 पद पर भर्ती निकली है, जिनका विवरण इस प्रकार है.


प्रोफेसर – 33 पद


असिस्टेंट प्रोफेसर – 108 पद


एसोसिएट प्रोफेसर – 63 पद


इस वेबसाइट से पाएं जानकारी


एचएनबीजीयू में निकले फैकल्टी पद के बारे में डिटेल में जानकारी हासिल करनी हो या आवेदन करना हो, दोनों ही काम के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – hnbgu.ac.in. इन पद पर ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 02 मार्च 2023 है और ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 मार्च 2023 है.


पात्रता क्या है


पात्रता यूजीसी की गाइडलाइंस के मुताबिक है. जिस चेक करने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं या यूजीसी की वेबसाइट पर जा सकते हैं. इन पद पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू देना होगा. साक्षात्कार के लिए कैंडिडेट्स की स्क्रीनिंग होगी. केवल वही उम्मीदवार इंटरव्यू देंगे, जिन्हें चुना जाएगा.


आवेदन शुल्क कितना है


इन पद पर अफ्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को आवेदन के लिए केवल 500 रुपये शुल्क देना होगा. ये शुल्क प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पद का है.


असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी का होने पर 500 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को इन पद के लिए शुल्क नहीं देना है.


डिटेल देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: 8वीं और 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI