हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HECL) ने HEC ट्रेनिंग संस्थान (HTI) रांची, झारखंड में सेशन 2021-22 और 2021-23 के लिए CTS (क्राफ्ट्समैन ट्रेनिंग स्कीम) के अंडर ट्रेनी के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.

  फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया जारी है. बता दें कि HEC ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (HTI) रांची, झारखंड में सेशन 2021-22 और 2021-23 के लिए सीटीएस (शिल्प कौशल प्रशिक्षण योजना) के तहत कुल 206 ट्रेनी की सीटें हैं.इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म HECL करियर पेज की आधिकारिक वेबसाइट http://hecltd.com पर उपलब्ध है.


वैकेंसी डिटेल्स- इलेक्ट्रीशियन -20, फिटर-40,मशीनिस्ट-16, वेल्डर-40, कोपा-48; सिलाई तकनीक (सिलाई)-42


31 जुलाई तक इस पते पर भेजें आवेदन पत्र
उम्मीदवारों को जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ आवेदन फॉर्म निर्धारित फॉर्मेट में 31 जुलाई या उससे पहले इस पते पर भेजना होगा - प्रिंसिपल, HEC ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (HTI) प्लांट प्लाजा रोड, धुरवा, रांची -834004 (झारखंड).


आवेदन शुल्क –ओबीसी (NCL) और EWS कैटेगिरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.


31 जुलाई तक आयु सीमा- उम्मीदवारों की आयु 14 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.


एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया- उम्मीदवार को वेल्डर और सिलाई टेक्नोलॉजी (सिलाई) को छोड़कर सभी उपर्युक्त ट्रेडों के लिए कक्षा 10वीं या समकक्ष पास होना चाहे.
वेल्डर और सिलाई टेक्नोलॉजी (सिलाई) के लिए- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए और एजिलिबिलिटी क्राइटेरिया,आयु और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए HECL की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेश की जांच करें. नोटिफिकेशन में दी गई सभी जानकारियों को अच्छे से पढ़कर ही आवेदन फॉर्म भरें. 


ये भी पढ़ें


SBI Clerk Admit Card 2021: SBI क्लर्क परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड


Gujrat 10th Class Result 2021: GSEB कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, जानें कैसे और कहां करें परिणाम चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI