अमेठी: Hindustan Aeronautics (HAL) Limited Job Notification- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, एवियोनिक्स डिवीज़न कोरवा अमेठी ने अपरेंटिस ट्रेनिंग एक्ट के तहत ट्रेड अपरेंटिस पोस्ट्स के लिए भर्तियां निकाली हैं. दिए गए फॉर्मेट में इच्छुक उम्मीदवार 15 जनवरी 2020 के पहले आवेदन कर दें.


एचएएल, 8वीं और 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए एक बहुत अच्छा अवसर लेकर आया है, पर आवेदन करके के लिये आवश्यक है कि कैंडिडेट के पास ITI पास सर्टिफिकेट भी हो. तभी वे अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए प्रारूप में इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.


वैकेंसी डिटेल्स –


हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, एवियोनिक्स डिवीज़न कोरवा अमेठी में निम्न पदों पर वैकेंसी निकली हैं.


इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक


इलेक्ट्रीशियन


फिटर


टर्नर


मेकेनिस्ट


इंस्ट्रूमेंट मेकैनिक


रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग मैकनिक


ड्राट्समैन मैकेनिकल


कंप्यूटर ऑपेरटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट


मैकेनिस्ट ग्राइंडर


मैकेनिक मोटर वेहिकल


इलेक्ट्रोप्लेटेर


वेल्डर गैस एंड इलेक्ट्रिक


पेंटर


शैक्षिक योग्यता –


फिटर, टर्नर, मेकेनिस्ट, मैकेनिस्ट ग्राइंडर, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, मैकेनिक मोटर वेहिकल: इन पदों के लिये आवश्यक है कि कैंडिडेट ने साइंस और मैथ्स विषयों के साथ क्लास 10 पास किया हो. साथ ही यह भी जरूरी है कि यह क्लास उसने 10 + 2 पैटर्न से पास किया हो. इसके समकक्ष दूसरी डिग्री भी विकल्प हो सकती है. इसके साथ ही जरूरी है कि उम्मीदवार ने नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग से इश्यू होने वाला नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट हासिल किया हो और उसने आईटीआई एग्जाम भी पास किया हो.


इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मेकैनिक, मेकैनिक (आर एंड सी), इलेक्ट्रोप्लेटेर, कंप्यूटर ऑपेरटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट:इन पदों के लिये आवश्यक है कि कैंडिडेट ने साइंस और मैथ्स विषयों के साथ क्लास 10 पास किया हो. साथ ही यह भी जरूरी है कि यह क्लास उसने 10 + 2 पैटर्न से पास किया हो. इसके साथ ही जरूरी है कि उम्मीदवार ने नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग से इश्यू होने वाला नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट हासिल किया हो और उसने आईटीआई एग्जाम भी पास किया हो.


पेंटर, वेल्डर गैस एंड इलेक्ट्रिक:  इन पदों के लिये आवश्यक है कि कैंडिडेट ने क्लास 8 या उसके समकक्ष पास किया हो. साथ ही उसके पास नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी हो.


आयु सीमा –


सामान्य वर्ग के लिये आयु सीमा 27 साल है. ओबीसी वर्ग के लिये आयु सीमा रखी गयी है 30 साल और एससी, एसटी के लिये यह है 32 साल. अप्लीकेशन भेजने के लिए आवेदक को नीचे दिये पते पर पूरे भरे हुए अप्लीकेशन जोकि एक्सेल सीट में भरे जाएंगे, मेल करने हैं. इसके साथ नोटीफिकेशन लगाना न भूलें. ये अप्लीकेशन 15जनवरी के पहले भेजने हैं.


 tti.korwa@hal-india.co.in


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI