अहमदाबाद, गुजरातः Gujarat Postal Circle Recruitment 2020: गुजरात पोस्टल सर्किल ने असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन आदि विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ये आवेदन बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले करने हैं. इन पदों के लिये एप्लाई करने की अंतिम तारीख है 20 मार्च 2020. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में होंगे. ये आवेदन 17 फरवरी से प्रारंभ हो चुके हैं. इन पदों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को विस्तार से पाने के लिए संस्थान की वेबसाइट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.indiapost.gov.in.
महत्वपूर्ण तिथियां –
नोटीफिकेशन जारी होने की तारीख - 17 फरवरी 2020
आवेदन करने की अंतिम तारीख – 20 मार्च 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख - 18 मार्च 2020
वैकेंसी विवरण –
इन पदों पर निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.
डाक सहायक / छंटनी सहायक - 52 पद
पोस्टमैन / मेल गार्ड - 47 पद
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (प्रशासनिक कार्यालय / अधीनस्थ कार्यालय) - 45 पद
शैक्षिक योग्यता –
डाक सहायक / छंटनी सहायक, डाकिया / मेल गार्ड – इन पदों पर आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास की हो. इन पदों के लिये आयु सीमा 18 से 27 वर्ष रखी गयी है.
मल्टी - टास्किंग स्टाफ (प्रशासनिक कार्यालय / अधीनस्थ कार्यालय) – इन पदों के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास की हो और इनके लिये आयु सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गयी है.
सैलरी –
गुजरात पोस्टल सर्किल के डाक सहायक / छंटनी सहायक पदों पर चयनित होने पर प्रतिमाह सैलरी 25,500 से 81,100 रुपये तक होगी. इसी प्रकार पोस्टमैन / मेल गार्ड के पद पर सेलेक्शन होने पर सैलरी 21,700 से लेकर 69,100 रुपये तक हो सकती है. मल्टी-टास्किंग स्टाफ (प्रशासनिक कार्यालय / अधीनस्थ कार्यालय) पदों के लिये सैलरी रखी गयी है 18,000 से लेकर 56,900 रुपये तक.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI