गुजरातः Gujarat Metro Recruitment 2020: गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (जीएमआरसी) लिमिटेड ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले एप्लाई कर सकते हैं. गुजरात मेट्रो रिक्रूटमेंट के तहत निकले इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 अप्रैल 2020 है. इस रिक्रूटमेंट मुहिम के माध्यम से मुख्य महाप्रबंधक / महाप्रबंधक (सिविल), अपर महाप्रबंधक, प्रबंधक, वरिष्ठ अभियंता और सर्वेयर आदि पदों को भरा जायेगा. महत्वपूर्ण तारीखें – गुजरात मेट्रो भर्ती के लिये आवेदन आरंभ होने की तारीख – 12 मार्च 2020 गुजरात मेट्रो भर्ती के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख – 03 अप्रैल 2020 वैकेंसी विवरण – मुख्य महाप्रबंधक / महाप्रबंधक (सिविल) - 4 पद अपर महाप्रबंधक (सिविल डिजाइन / ट्रैक) - 3 पद संयुक्त महाप्रबंधक (सिविल / भूमिगत), वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (सिविल), उप महाप्रबंधक (सिविल / क्यूए / क्यूसी / सुरक्षा / - मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन (परिवहन योजना) - 10 पद प्रबंधक (सिविल / आर्किटेक्ट / मल्टी - मॉडल इंटीग्रेशन (ट्रांसपोर्ट प्लानिंग), असिस्टेंट मैनेजर (सिविल / एलाइनमेंट एक्सपर्ट / सिविल) / मल्टी - मॉडल इंटीग्रेशन (ट्रांसपोर्ट प्लानिंग) - 24 पद सीनियर इंजीनियर (सिविल) – 30 शैक्षिक योग्यता – इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त सरकारी यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक किया हो. बाकी विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिये गुजरात मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये गुजरात मेट्रो का ऑफिशियल एड्रेस है www.gujaratmetrorail.com. आवेदन के लिये भी वेबसाइट पर ही जाना है. आयु सीमा – विभिन्न पदों के लिये आयु सीमा भिन्न है जो कुछ इस प्रकार है. मुख्य महाप्रबंधक / जीएम (सिविल) - 55 वर्ष एजीएम (सिविल डिजाइन / ट्रैक) - 53 साल जेजीएम (सिविल / भूमिगत) - 50 वर्ष वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (सिविल) - 48 वर्ष उप महाप्रबंधक - 45 वर्ष मैनेजर - 40 साल सहायक प्रबंधक - 32 वर्ष

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI