गुजरातः GSSSB Recruitment 2020: गुजरात सर्बोडिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने अतिरिक्त सहायक अभियंता, कृषि प्रवासी, सर्वेयर, वरिष्ठ फार्मासिस्ट, सहायक फार्मासिस्ट, लाइब्रेरियन, फिजियो थेरेपिस्ट / ट्यूटर सह फिजियो थेरेपिस्ट, प्रयोगशाला सहायक, मैकेनिक, सर्वेयर, असिस्टेंट बाइंडर, असिस्टेंट मशीन-मैन, आर्थिक अन्वेषक, उप-ओवरसियर और तकनीकी सहायक पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले एप्लाई कर दें. इन पदों पर एप्लाई करने की अंतिम तारीख 30 मार्च 2020 है. याद रहे इन पदों के लिये आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 408 पदों को भरा जायेगा. इन पदों पर आवेदन 16 मार्च से आरंभ हुये हैं. ये वैकेंसीज़ विभिन्न विभागों जैसे सड़क और भवन विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, उद्योग और खान विभाग, खेल, युवा और सांस्कृतिक गतिविधि विभाग के अंतर्गत निकली हैं.

वैकेंसी विवरण –

सड़क और भवन विभाग -

अतिरिक्त सहायक अभियंता (विद्युत) - 11

अतिरिक्त सहायक अभियंता (सिविल) - 106

कृषि प्रवासी – 3

 

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग -

वरिष्ठ फार्मासिस्ट -20

सहायक फार्मासिस्ट - 3

लाइब्रेरियन - 5

फिजियो थेरपिस्ट / ट्यूटर कम फिजियो थेरपिस्ट - 13

प्रयोगशाला सहायक -116

उद्योग और खान विभाग -

मैकेनिक - 7

सर्वेयर – 25

असिस्टेंट बाइंडर - 30

असिस्टेंट मशीन- मैन – 57

आर्थिक जांचकर्ता – 4

खेल, युवा और सांस्कृतिक गतिविधि विभाग –

उप ओवरसियर - 4

तकनीकी सहायक – 4

शैक्षिक योग्यता –

अतिरिक्त सहायक अभियंता (इलेक्ट्रिकल) - इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.

अतिरिक्त सहायक अभियंता (सिविल) - सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.

कृषि प्रवासी - स्नातक उपाधि / खेती में डिप्लोमा.

वरिष्ठ फार्मासिस्ट - फार्मेसी (फार्मास्यूटिकल्स विज्ञान) में स्नातक.

सहायक फार्मासिस्ट - फार्मेसी (आयुर्वेद) में स्नातक.

लाइब्रेरियन - पुस्तकालय सूचना विज्ञान में डिग्री.

फिजियो थेरपिस्ट / ट्यूटर सह फिजियो थेरेपिस्ट - फिजियोथेरेपी में डिग्री.

प्रयोगशाला सहायक -12 वीं साइंस में उत्तीर्ण.

मैकेनिक - मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.

सर्वेयर - सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.

असिस्टेंट बाइंडर - प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा / डिग्री.

असिस्टेंट मशीन-मैन - प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा / डिग्री.

आर्थिक अन्वेषक - सांख्यिकी या एप्लाइड सांख्यिकी या गणितीय सांख्यिकी या अनुप्रयुक्त आर्थिक या व्यापार आर्थिक में स्नातक की डिग्री.

सब ओवरसियर - सिविल इंजीनियरिंग में द्वितीय श्रेणी डिप्लोमा.

तकनीकी सहायक - द्वितीय श्रेणी के साथ स्नातकोत्तर.

अन्य जानकारियां –

योग्य उम्मीदवार जीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट www.ojas.gujarat.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं. ये आवेदन 16 मार्च 2020 को 02:00 बजे से 30 मार्च 2020 को 11:59 बजे तक किये जा सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI