Sarkari Naukri 2022: गुजरात पंचायत सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (GPSSB) ने स्टैटिकल असिस्टेंट की भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2022 है. गुजरात पंचायत सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के नोटिस के अनुसार कुल 344 वैकेंसी है. स्टैटिकल असिस्टेंट पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in पर जाकर करना है. सभी इच्छुक उम्मीदवार GPSSB Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in पर 5 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू की जा चुकी है.


नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 344 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें, स्टैटिसटिकल असिस्टेंट के 84 पद, सोशल वेलफेयर इंस्पेक्टर के 7 पद, एक्सटेंशन ऑफिसर के 4 पद और लाइस्टोक इंस्पेक्टर के 249 पद शामिल हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.


जानें योग्यता
स्टैटिसटिकल असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 38 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.


जानें आवेदन शुल्क 
सभी योग्य उम्मीदवार GPSSB Statistical Assistant Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in पर 5 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in पर चेक कर सकते हैं.


IAS Interview Questions: अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोज करता है तो क्या यह अपराध की श्रेणी में आएगा? यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे कई सवाल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI