GPCB Vacancy 2022: गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अपरेंटिस के पदों पर भर्तियों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल यानी 30 अप्रैल रखी गई है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है वे आधिकारिक वेबसाइट gpcb.gujarat.gov.in पर जाकर 30 अप्रैल तक आवेदन कर पाएंगे. इस भर्ती अभियान के तहत अपरेंटिस के 42 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इन पदों पर भर्ती की आवेदन की प्रक्रिया 28 मार्च 2022 से शुरू की जा चुकी है.

जानिए इस भर्ती के तहत पदों की संख्या

  • ग्रेजुएट अपरेंटिस - 21 पद.
  • तकनीशियन अपरेंटिस - 21 पद.

जरूरी पात्रता मानदंडइन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिग्री और डिप्लोमा होना जरूरी है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आयु सीमा व इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए जारी किए गए आधिकारिक भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं. ऐसे होगा चयनइस भर्ती के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता के अनुसार तैयार की गई मेरिट के आधार पर होगा. जानिए इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में

  • आवेदन शुरू होने की तिथि - 28 मार्च 2022.
  • आवेदन की अंतिम तिथि - 30 अप्रैल 2022.

ऐसे करें आवेदनआवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को एमएचआरडी एनएटीएस पोर्टल http://portal.mhrdnats.gov.in/ पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र की कोई हार्ड कॉपी संस्थान को भेजने की आवश्यकता नहीं है। कृपया भविष्य के लिए भरे हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट रखें, जिसे शॉर्टलिस्ट किए जाने पर दस्तावेज़ सत्यापन के समय अन्य दस्तावेजों - आयु प्रमाण, योग्यता आदि के साथ लाना होगा.

​​Study Tips: नहीं भर सकते हैं कोचिंग की फीस! ये टिप्स अपनाकर करें किसी भी परीक्षा की तैयारी, मिलेगी सफलता

​MP Board 10th 12th Result 2022: एमपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां क्लिक कर करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI