नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को अक्सर जॉब से संबंधित डिटेल्स प्राप्त नहीं हो पाती हैं कि किस प्रदेश के विभाग में भर्तियां चल रही हैं. गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे लोगों के लिए हम आज जानकारी लेकर आए हैं कि किस प्रदेश के विभाग में क्लर्क (clerk) के पदों पर भर्तियां चल रही हैं. तो चलिए जानते कहां चल रही clerk भर्तियां..

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में 8000 जूनियर एसोसिएट के लगभग 8000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां चल रही हैं. योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी 26 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार केवल एक राज्य में रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया के तहत केवल एक बार परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से एसबीआई क्लर्क 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से होगा. टेस्ट दो चरणों - प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में आयोजित किए जायेंगें.

नागपुर महानगरपालिका ने जूनियर इंजीनियर, जूनियर क्लर्क, राजस्व निरीक्षक, पब्लिक हेल्थ नर्स, असिस्टेंट आर्किटेक्चर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर (मराठी), ड्राइवर, मीटर रीडर/टैक्स कलेक्टर, ट्रेसर, फायरमैन, टेलीफोन ऑपरेटर/पीबी एक्स ऑपरेटर की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार 08 फरवरी 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 08 फरवरी 2020 है. नागपुर महानगर पालिका भर्ती ऑफिशियल वेबसाइट www.nmcnagpur.gov.in

ये भी पढ़ें:

WBPSC पश्चिम बंगाल के राजकीय पॉलिटेक्निक्स में कार्यशाला प्रशिक्षकों की भर्ती, 227 पदों के लिए करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI