MP Excise Constable Recruitment 2022: 12 वीं पास कर चुके युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने के शानदार मौका है. मध्य प्रदेश पुलिस ने आबकारी कांस्टेबल भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके मुताबिक राज्य में एक्साइज कांस्टेबल के बम्पर पद पर भर्ती होनी है. जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 दिसम्बर 2022 तय की गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट peb.mponline.gov.in पर जाना होगा.
इस भर्ती अभियान के जरिए एमपी में एक्साइज कांस्टेबल के 200 खाली पद पर भर्ती की जाएगी. जिनमें 51 पद रेगुलर और अन्य बच्चे हुए पद बैकलॉग भर्ती के लिए हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास या फिर समकक्ष योग्यता रखनी चाहिए.
सैलरीइन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 19,500 से लेकर 62,500 रुपये का वेतन दिया जाएगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्कभर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की जाएगी.
ऐसे होगा चयनइन पद पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट तथा इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एमपीपीईबी की आधिकारिक साइट peb.mp.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर आबकारी कॉन्स्टेबल पद के लिए आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें.
- फिर उम्मीदवार विवरण दर्ज करें.
- इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- फिर उम्मीदवार एमपी एक्साइज कॉन्स्टेबल फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र सबमिट कर दें.
- अंत में उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI