GAIL Recruitment 2023 Registration: नौकरी की तलाश कर रहे हैं उम्मीदवारों के लिए बेहद ही अच्छी खबर है. गेल इंडिया लिमिटेड ने कई पद पर भर्ती करने का फैसला लिया है. जिसके लिए उम्मीदवार गेल की आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 2 फरवरी तय की गई है. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भर्ती अभियान गेल में चीफ मैनेजर, सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर और ऑफिसर के 277 पद पर भर्ती करेगा.  इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग डिग्री/ग्रेजुएशन/बीई/बीटेक/एमबीए/सीए/सीएमए/मास्टर डिग्री/पीजी डिप्लोमा या संबंधित स्पेशलाइजेशन में समकक्ष कोर्स पास होना चाहिए. उम्मीदवार के पास संबंधित कार्य में कम से कम दो साल का अनुभव भी होना चाहिए. वहीं, उम्मीदवारों की उम्र 28 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

इतना देना होगा आवेदन शुल्कइस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को शुल्क का अदा करना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप 200 रुपये का शुल्क देना होगा. जकी एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.

ऐसे होगा चयनइन पद पर उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग, स्क्रीनिंग, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

कितनी मिलेगी सैलरीचयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 50,000 रुपये से लेकर 2,40,000 रुपये तक का वेतन प्रदान किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.

इस तरह करें आवेदन

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर जाएं
  • स्टेप 2: अब करियर टैब पर क्लिक करें और गेल में आवेदन करना चुनें
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार "अभी आवेदन करें" लिंक पर क्लिक करें
  • स्टेप 4: उम्मीदवारों को पंजीकरण करना होगा और आवेदन पत्र भरना होगा
  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार शुल्क का भुगतान करें
  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें

यह भी पढ़ें-

11 हजार सरकारी नौकरी वाली ये न्यूज फर्जी है, कंपनी बोली हमने ऐसी कोई वैकेंसी नहीं निकाली


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI