Forest Survey of India Recruitment 2022: अगर आप की नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश खत्म हो सकती है. देहरादून फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया उत्तराखंड ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके मुताबिक फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया (FSI) में टेक्निकल एसोसिएट (Technical Associate) के पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 18 अक्टूबर से पहले आवेदन कर सकते हैं.


ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के माध्यम से टेक्निकल एसोसिएट के 10 पद पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवार ध्यान दें की यह भर्ती अनुबंध के आधार पर की जाएगी.


आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इन पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पद के अनुसार प्रासंगिक विशेषज्ञता में बीई/बीटेक/डिप्लोमा/पीजी डिग्री (विज्ञान)/एमए/एमसीए/एमएससी/एमटेक या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए. संबंधित कार्यों में अनुभव भी होना चाहिए.


उम्र सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 अक्टूबर, 2022 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. जबकि आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.


कैसे होगा चयन
अधिसूचना के अनुसार इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.


कब होगी परीक्षा
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 29 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे से चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.


सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को अन्य भत्तों के साथ प्रति माह 31,000 रुपये का वेतन दिया जाएगा.


कैसे करें अप्लाई
आवेदन करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 18 अक्टूबर 2022 से पहले आधिकारिक वेबसाइट www.fsi.nic.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.


इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


​​Assistant Surgeon Jobs 2022: इस राज्य में होगी असिस्टेंट सर्जन के 1 हजार से ज्यादा पद पर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI