Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMIFACT उर्वरक और रसायन त्रावणकोर लिमिटेड रिगर हेल्पर, हेवी इक्विपमेंट ऑपरेटर का रिजल्ट घोषित
एबीपी न्यूज़ | 27 Jan 2020 05:01 PM (IST)
उर्वरक और रसायन त्रावणकोर लिमिटेड ने रिगर हेल्पर, हेवी इक्विपमेंट ऑपरेटर के पदों पर नियुक्ति करने के लिए मेरिट सूची जारी कर दी है. FACT रिजल्ट यहां देखें.
FACT Rigger helper and Heavy Equipment Operator result 2020: उर्वरक और रसायन त्रावणकोर लिमिटेड ने रिगर हेल्पर, हेवी इक्विपमेंट ऑपरेटर का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने रिगर हेल्पर, हेवी इक्विपमेंट ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने रिजल्ट FACT की अधिकारिक साईट या नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके देख सकते हैं. विभिन्न श्रेणियों के तहत योग्यता के क्रम में सूचीबद्ध अधिसूचना संख्या विज्ञापन 7/2019 के पोस्ट कोड 35 और 36 के लिए पैनल में शामिल करने के लिए चुने गए उम्मीदवारों के नाम यहां लिस्टेड किए गए हैं. आवश्यकता के आधार पर सामान्य और आरक्षित मेरिट सूची के उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे. विज्ञापन 7/2019 के पोस्ट कोड 35 के लिए अनारक्षित वर्ग के 19 उमीदवारों को और ओबीसी वर्ग के 10 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. जबकि पोस्ट कोड 36 के लिए 11 अभ्यर्थियों को योग्यतम पाया गया जो कि ओबीसी वर्ग के हैं. जिन उम्मीदवारों को इस परीक्षा में सफल घोषित किया गया है. उनके नियुक्ति पत्र भेज दिए जायेंगें. नियुक्ति पैनल द्वारा सफल घोषित उम्मीदवारों का वेरीफिकेशन कराया जायेगा. उनके द्वारा दी गई सूचना यदि असत्य पाई गई तो उनका अभ्यर्थन और नियुक्ति की सिफारिश निरस्त कर दी जायेगी. विदित हो कि उर्वरक और रसायन त्रावणकोर लिमिटेड ने विज्ञापन संख्या 7/2019 के पोस्ट कोड 35 और 36 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 30 अप्रैल 2019 को जारी किया था. इसके लिए काफी संख्या में आवेदकों ने आवेदन किया था. आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें रिजल्ट हेतु क्लिक करें आधिकारिक अधिसूचना