आप अगर सरकारी नौकरी करने का सपना देखते हैं तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में 6500 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है. ग्रुप सी के अलग-अलग पदों के लिए ये भर्तियां की जाएंगी.


केंद्र सरकार ने भारत के राजपत्र में इसका नोटिफिकेशन निकाला है. आप इस लिंक: http://egazette.nic.in/WriteReadData/2021/225527.pdf  पर जाकर यह नोटिफिकेशन देख सकते हैं


किस पद के लिए कितनी नौकरियां निकलीं




  • अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी)/ अपर डिवीजन क्लर्क कैशियर - 6306 पद

  • स्टेनोग्राफर - 246 पद

  • कुल पदों की संख्या - 6552

  • पे स्केल - 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये प्रति माह तक (इस पे-स्केल में टीए, डीए समेत कई अन्य भत्तों के साथ जुड़कर सैलरी मिलेगी)


शैक्षणिक योग्यता




  • यूडीसी: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट.

  • स्टेनोग्राफर:  मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय के साथ 12वीं कक्षा पास होना.  हिन्दी और इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.


उम्र




  • सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.


चयन का तरीका




  • ईएसआईसी अपर डिवीजन क्लर्क: ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर चयन.

  • ईएसआईसी स्टेनोग्राफर: टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा.


आवेदन कब और केसे करें




  • इन नौकरियों के संबंध में  सरकार ने फिलहाल आवेदन की जानकारी नहीं दी है.

  • ईएसआईसी की वेबसाइट esic.nic.in पर जल्द ही आवेदन की डीटेल जारी की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Bollywood Celeb IT Raid: Taapsee Pannu और Anurag Kashyap सहित कई दिग्गजों के घर इनकम टैक्स का छापा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI