Engineers India Limited Executive Recruitment 2020: इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड ने एक्जीक्यूटिव ग्रेड I, II & III की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी एक्जीक्यूटिव पद पर भर्ती के लिए 20 फरवरी 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं.

रिक्तियों की कुल संख्या  - 26 पद

पदों का विवरण

  • एक्जीक्यूटिव ग्रेड I केमिकल - 04
  • एक्जीक्यूटिव ग्रेड II केमिकल - 08
  • एक्जीक्यूटिव ग्रेड III केमिकल - 12

पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता : एक्जीक्यूटिव पद के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ केमिकल स्ट्रीम में बीई / बीटेक / बीएससी (इंजीनियरिंग) किया हो.

आयु सीमा: 31 जनवरी 2020 को ऊपरी आयु सीमा निम्नलिखित प्रकार से होनी चाहिए.

  • एक्जीक्यूटिव ग्रेड I के लिए – 37 वर्ष
  • एक्जीक्यूटिव ग्रेड II के लिए – 41 वर्ष
  • एक्जीक्यूटिव ग्रेड III के लिए – 45 वर्ष 

नोट: सभी ग्रेड के आवेदकों को ऊपरी आयु सीमा में SC / ST के लिए 5 वर्ष की छूट, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए (OBC - नॉन क्रीमी लेयर) 3 वर्ष की और विकलांग व्यक्तियों के लिए 10 वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी.

वेतनमान :

  1. कार्यकारी ग्रेड I के लिएX कैटेगरी  के शहरों में रू. 80000, Y कैटेगरी के शहरों में रू. 76000 और Z कैटेगरीके शहरों में रु. 72000
  2. कार्यकारी ग्रेड II के लिएX कैटेगरी  के शहरों में रू.96000, Y कैटेगरी के शहरों में रू. 91200, Z कैटेगरी के शहरों में रू. 86400
  3. कार्यकारी ग्रेड III के लिए - X कैटेगरी  के शहरों में रू. 112000, Y कैटेगरी के शहरों में रू. 106400, Z कैटेगरी के शहरों में रू. 100800

परीक्षा शुल्क :

चयन प्रक्रिया:  सभी पदों के लिए चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा, इंटरव्यू दिल्ली में  आयोजित किये जाने की संभावना है.

आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की अनुमति 31.01.2020 को 00.00 बजे से 20.2.2020 को 23.59 बजे तक दी जाएगी. इंटरव्यू / अन्य किसी किसी प्रकार  के पत्राचार के लिए सूचना ईमेल द्वारा भेजी जाएगी.

आधिकारिक वेबसाइट के लिए क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

आधिकारिक अधिसूचना  


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI