Janki Devi Memorial College Recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के बम्पर पद पर भर्ती की जाएगी. आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन से दो सप्ताह है. यह विज्ञापन 8 अक्टूबर को प्रकाशित हुआ था.

DU Recruitment 2022: ये है रिक्ति विवरणइस भर्ती अभियान के जरिए 94 सहायक प्रोफेसर के पद भरे जाएंगे. जिनमे वाणिज्य के 17 पद, अर्थशास्त्र के 10 पद, अंग्रेजी के 10 पद, पर्यावरण अध्ययन के 2 पद, हिंदी के 5 पद, इतिहास के 13 पद, मानव विकास में विशेषज्ञता के साथ गृह विज्ञान में 1 पद, गणित के 14 पद, फिलोस्पी के 4 पद, शारीरिक शिक्षा में सहायक प्रोफेसर के 1 पद, राजनीति विज्ञान के 11 पद, संस्कृत के 4 पद और समाजशास्त्र के 2 पद पर भर्ती की जाएगी.

DU Recruitment 2022: आवश्यक शैक्षिक योग्यताभर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का सम्बंधित विषय में मास्टर्स या पीएचडी होना जरूरी है. शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

DU Recruitment 2022: इतना देना होगा आवेदन शुल्कभर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती के लिए सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि महिलाओं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन

​​OTET 2022: ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए कल से कर सकेंगे अप्लाई, यहां देखें डिटेल्स

​​UPSC Recruitment 2022: UPSC ने निकाली 53 पद पर वैकेंसी, इस दिन तक करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI