DU Recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय के P.G.D.A.V इवनिंग कॉलेज ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती की जाएगी. इन पद के लिए आवेदन करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो कि 10 नवंबर तक चलेगी.


ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना के अनुसार ये भर्ती अभियान 46 सहायक प्रोफेसर के खाली पद को भरने के लिए चलाया जा रहा है. जिनमें वाणिज्य विषय के 14 पद, अर्थशास्त्र के 2 पद, अंग्रेजी के 2 पद, हिंदी के 9 पद, इतिहास के 3 पद, गणित के 5 पद, राजनीति विज्ञान के 6 पद, संस्कृत के 3 पद और एनवायर्नमेंटल स्टडीज के 2 पद भरे जाएंगे.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये तय किया गया है. जबकि महिलाओं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी आवेदकों से आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.


कैसे करें अप्लाई
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाकर 10 नवंबर तक आवेदन करना होगा.


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


मेट्रो भर्ती के लिए करें आवेदन-
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कई पद पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 142 पद पर भर्ती की जाएगी. जिनमें असिस्टेंट मैनेजर (AM), जूनियर इंजीनियर (JE), अकाउंट असिस्टेंट (AA) ऑफिसर असिस्टेंट (OA) के पद शामिल हैं. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए प्रोसेस 1 नवंबर से शुरू होगी और 30 नवंबर 2022 को समाप्त होगी. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upmetrorail.com पर जाना होगा.


यह भी पढ़ें-


​​Jobs 2022: कैबिनेट सचिवालय में निकली 15 पद पर भर्ती, 44 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, ऐसे करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI