DRDO-RCI Trade Apprentice Recruitment 2020: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन, रिसर्च सेंटर इमरत ने ट्रेड अपरेंटिस ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. जो कैंडिडेट्स आईटीआई किये हैं वे इसके लिए अप्लाई कर सकते है.


रिक्तियों की कुल संख्या- 90 पद


पदों का विवरण




  • ट्रेड अप्रेंटिस ट्रेनी90 पद


ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण




  1. फिटर -25

  2. इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक -20

  3. इलेक्ट्रीशियन -15

  4. कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (COPA) -10

  5. टर्नर -10

  6. इंजीनियर -05

  7. वेल्डर -05


महत्वपूर्ण तिथियाँ




  • रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन की तिथि: 26-09-2020

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: प्रकाशन के 10 दिन तक


शैक्षिक योग्यताएं: कैंडिडेट्स किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई की परीक्षा पास की हो. डीआरडीओ-आरसीआई में ट्रेड अप्रेंटिस ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए केवल वे ही कैंडिडेटस पात्र होंगें जिन्होंने वर्ष 2018, 2019 और 2020 में आईटीआई पास किया हो.  




आयु सीमा: कैंडिडेट्स आयु सीमा के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.


स्टाइपेंड: चयनित कैंडिडेट्स को 7700 रूपये से 8050 रूपये तक प्रति माह के रूप में दिया जाएगा.  


आवेदन कैसे करें: आवेदक को अपने आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना है. इसके लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अन्य माध्यम से भेजा गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. www.apprenticeshipindia.org पर रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स का ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा. इस लिए कैंडिडेट्स को चाहिए कि वे www.apprenticeshipindia.org पर अपने रजिस्ट्रेशन करवा लें.


चयन प्रक्रिया: आवेदकों का चयन शैक्षिक योग्यता में प्राप्त अंकों / लिखित परीक्षा / इंटरव्यू जो भी आवश्यक होगा, के आधार पर किया जाएगा.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI