DRDO NPOL Trade Apprentice Recruitment 2020: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अंतर्गत नौसेना भौतिक और महासागरीय प्रयोगशाला में ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार 6 मार्च 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
रिक्तियों की कुल संख्या - 41 पद
पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार: ट्रेड अप्रेंटिस - फिटर - 04 पद
- टर्नर - 02 पद
- मशीनिस्ट - 03 पद
- ड्राफ्ट्समैन - 11 पद
- टूल एवं डाई मेकर - 01 पद
- इंजेक्शन मौल्डिंग मैकेनिक ऑपरेटर - 01 पद
- वेल्डर ( गैस & इलेक्ट्रिक ) - 02 पद
- इलेक्ट्रानिक मैकेनिक -06 पद
- इलेक्ट्रीशियन - 03 पद
- कोपा - 03 पद
- सेक्रेटेरियल सहायक - 01 पद
- फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट - 04 पद
महत्वपूर्ण तिथियाँ: - आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि – 6 मार्च 2020
- चयन प्रक्रिया में शामिल होने की तिथि और समय – 11 & 12 मार्च 2020 को00 बजे
पात्रता मापदंड शैक्षिक योग्यता : - टूल एवं डाई मेकर के लिए - अभ्यर्थी ने मान्यताप्राप्त संस्थान से टूल एवं डाई मेकर ट्रेड में तीन वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा किया हो.
- फिटर, टर्नर , मशीनिस्ट, ड्राफ्ट्समैन, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन के लिए - उम्मीदवार के पास कम से कम इन ट्रेडस में किसी एक ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए .
- इंजेक्शन मौल्डिंग मैकेनिक ऑपरेटर, वेल्डर ( गैस & इलेक्ट्रिक ), कोपा, सेक्रेटेरियल सहायक, फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट के लिए - आवेदक संबधित ट्रेड में कम से कम एक वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा किये हो.
आयु सीमा: विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी कृपया नोटिफिकेशन देखें.
डीआरडीओ एनपीओएल भर्ती 2020 स्टाइपेंड: - दो और तीन साल के आईटीआई धारक - रु. 8050 / -
- एक वर्ष का आईटीआई धारक - रु. 7700 / -
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया जायेगा. इसके लिए अभ्यर्थी 11 और 12 मार्च 2020 को सुबह समस्त शैक्षिक अंकपत्रों प्रमाणपत्रों एवं अन्य सम्बंधित दस्तावेजों की मूल कापी एवं एक सेट में सभी दस्तावेजों की फोटो कापी लेकर निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार उपस्थित हों. साथ ही निर्धारित फ़ॉर्मेट में आवेदन फॉर्म को भरकर तथा उसमें यथा स्थान पर फोटो चिपकाकर साथ में लायें.
चयन का कार्यक्रम और स्थान फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, ड्राफ्ट्समैन, टूल एवं डाई मेकर, इंजेक्शन मौल्डिंग मैकेनिक ऑपरेटर, वेल्डर ( गैस & इलेक्ट्रिक ) के ट्रेड वाले अभ्यर्थियों को 11 मार्च 2020 को सुबह 9.00 बजे. शेष अन्य सभी को 12 मार्च 2020 को DROMI, NPOL (landmark – Near SBI NPOL Thrikkakara Branch, Kochi) पर उपस्थित होना है.
आवेदन कैसे करें? आवेदन ऑनलाइन भेजना है.
आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें आधिकारिक अधिसूचना Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI