डीआरडीओ यानी डिफेंस रिसर्च एंड डेवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने अपरेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें क्योंकि आवेदन के लिए सिर्फ एक दिन का समय बचा है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है.डीआरडीओ द्वारा अपरेंटिस के 20 पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट mhrdnats.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


रिक्ति विवरण


ग्रेजुएट अपरेंटिस ट्रेनी: 10 पद.
टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस ट्रेनी: 10 पद.


शैक्षणिक योग्यता
ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप ट्रेनी: किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से इंजीनियरिंग या टेक्‍नोलॉजी में डिग्री होनी जरूरी है.
टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिसशिप ट्रेनी: इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए.


आयु सीमा
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी की कम से कम उम्र 18 साल होनी जरूरी है.


इतना मिलेगा स्टाइपेंड
ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप ट्रेनी: 9000 रुपये प्रति माह.
टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिसशिप ट्रेनी:  8000 रुपये प्रति माह.
​​
चयन प्रक्रिया
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों की सूची डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवारों के लिए जारी की जाएगी. उम्‍मीदवारों का उसी सूची के आधार पर चयन होगा और उनसे कॉन्ट्रैक्ट साइन कराया जाएगा और भारत सरकार के नियमों के अनुसार ही उनकी नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को चेक कर सकते है.


ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट mhrdnats.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.


​​यहां निकली है प्रोजेक्ट इंजीनियर और ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी, 40 हजार मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन


​​अगर आप भी कर रहे है बैंक पीओ के एग्जाम की तैयारी तो यहां दें ध्यान, काम आएंगी ये टिप्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI