Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMIDRDO CVRDE ने जेआरएफ के पदों के लिये मांगे हैं आवेदन
एबीपी न्यूज़ | 24 Dec 2019 04:07 AM (IST)
जूनियर रिसर्च फैलो के पद के लिये डीआरडीओ सीवीआरडीई ने आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार जल्द करें आवेदन.
नई दिल्लीः डीआरडीओ यानी डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपेमेंट आर्गेनाईजेशन के कॉम्बैट वेहिकल्स रिसर्च एंड डेवलपेमेंट इस्टैब्लिशमेंट ने ऑफीशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिस के अनुसार जूनियर रिसर्च फैलो यानी जेआरएफ के 12 पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इन पदों के लिये अप्लाई करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2020 है. अप्लाई करने के लिये और इन पदों से संबंधित विस्तृत जानकरी के लिये नीचे दी गयी वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है.rac.gov.in पदों की जानकारी – इन पदों के लिये कुल 12 वैकेंसीज निकली हैं. इनमें भी मैकेनिकल इंजीनियर के 03 पद, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के 04 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 03 पद, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का 01 पद, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग का 01 पद शामिल है. आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार के पास बीई या बीटेक की डिग्री हो, वो भी कैंडिडेट ने फर्स्ट क्लास में पास की हो. इसके साथ ही आवश्यक है कि उसके पास वैलिड गेट स्कोर अथवा एमई या एमटेक की डिग्री हो. ये डिग्री भी फर्स्ट क्लास में ही पास होनी चाहिये. अगर उम्मीदवार ने एमई या एमटेक नहीं किया है लेकिन गेट एग्जाम पास किया है पर ध्यान रहे की उसकी वैलेडिटी न खत्म हुई हो तो भी वह आवेदन करने के लिये योग्य है. कैसे करें आवेदन – सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जायें और वहां जाकर होम पेज पर क्लिक करें. वहीं एक लिंक दिखेगा जिस पर लिखा होगा वैकेंसीज फॉर जेआरएफ. एक नया पेज खुलेगा, उसमें खुद को रजिस्टर करें. इसके बाद अप्लीकेशन भर दें. सभी जरूरी कागजात जो मांगे गये हों, वे भी सबमिट कर दें. फीस जमा करें औऱ अंततः अपना अप्लीकेशन जमा कर दें. अगर आपका चयन हो जाता है तो इस फैलोशिप के रूप में आपको मिलेंगे महीने के 31,000 रुपये. जैसा की नाम से ही साफ है यह एक फैलोशिप है तो जाहिर है कि इसमें चयनित होना आसान नहीं है. खासकर उनके लिये जिन्होंने हर विषय की गहराई से पढ़ाई नहीं की है. पद कम हैं तो कंपटीशन भी तगड़ा है. इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए खूब अच्छे से पढ़ाई करें तभी आपका चयन सुनिश्चित हो पाएगा.