DGCA Recruitment 2022: अगर आप ग्रेजुएट हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा कंसलटेंट (Consultant) के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती अभियान के द्वारा 50 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए 18 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे.

DGCA Recruitment 2022: ये है रिक्ति विवरणइस भर्ती अभियान के माध्यम से कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर 50 कंसलटेंट की भर्ती की जाएगी.

वैकेंसी इस प्रकार हैं:

  • सलाहकार (खतरनाक सामान के निरीक्षक): 3 पद.
  • सलाहकार (उप निदेशक संचालन): 1  पद.
  • सलाहकार (सहायक निदेशक संचालन): 1  पद.
  • एयरोड्रोम स्टैंडर्ड कंसल्टेंट्स: 14  पद.
  • सलाहकार (सहायक निदेशक): 2  पद.
  • सलाहकार (कानूनी अधिकारी): 2  पद.
  • कंसल्टेंट्स (उड़ान योग्यता): 27  पद.

DGCA Recruitment 2022: आवश्यक शैक्षिक योग्यताइस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पास होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

DGCA Recruitment 2022: आयु सीमाअधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 63 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

DGCA Recruitment 2022: इतनी मिलेगी सैलरीइस भर्ती अभियान के तहत चयनित उम्मीदवारों को 55 हजार से लेकर 75 हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से सैलरी दी जाएगी.

DGCA Recruitment 2022: चयन प्रक्रियाइन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा.

DGCA Recruitment 2022: कैसे करें आवेदनइस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.dgca.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड करें। इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म भरकर अंतिम तारीख से पहले अधिसूचना में दिए गए पते पर भेज दें. उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स लगाना न भूलें.

DGCA Recruitment 2022: ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें

  • ऑफलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख: 01 अगस्त 2022.
  • ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 18 अगस्त 2022.

​MPPSC Schedule 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल, यहां करें चेक

​UPSC Interview: सिविल सेवा के इंटरव्यू में फेल होने पर करें ये काम, खराब नहीं होगा करियर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI