Chandigarh Patwari Wireless Operator Recruitment 2020: जनसंपर्क विभाग चंडीगढ़ ने पटवारी और वायरलेस ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. वे अभ्यर्थी जिन्होंने इन पदों के लिए वांछित शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा के मानकों को पूरा करते हैं वे अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते है. अन्तिम तिथि 20 फरवरी 2020 है.
रिक्तियों की कुल संख्या - 06 पद
पदों का विवरण
- पटवारी – 03 पद
- वायरलेस ऑपरेटर – 03 पद
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
पटवारी के लिए – हिंदी या पंजाबी विषय के साथ मैट्रिकुलेशन या 10+2 वीं परीक्षा पास+ आईसीटी स्किल से कम्यूटर में सर्टीफिकेट+ पंजाब या हरियाणा से पटवारी परीक्षा उत्तीर्ण
वायरलेस ऑपरेटर के लिए – स्नातक या समकक्ष परीक्षा उतीर्ण + वायरलेस ऑपरेटर ट्रेड में आईटीआई
आयु सीमा: 1 जनवरी 2020 को इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
वेतनमान :
- पटवारी के लिए – रू. 10300-34800 + ग्रेड पेय 3200
- वायरलेस ऑपरेटर के लिए – रू. 5910-20200+2400 ग्रेड पेय
परीक्षा शुल्क : जनरल कटेगरी के लिए रू.1000/- मात्र
चयन प्रक्रिया: चयन पूरी तरह से मेरिट पर आधारित होगी.
आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवारों को अपने आवेदन फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से भेजना है. आवेदन फॉर्म को निर्धारति प्रारूप में भरकर तथ उसके साथ अपने सपोर्ट में समस्त शैक्षणिक और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की प्रमाणित फोटो कापी को अवश्य संलग्न करें. आवेदन के साथ डीडी की मूल कापी को संलग्न करें. इसके बाद आवेदन फॉर्म को समस्त संलग्नकों के साथ इस प्रकार डाक द्वारा भेजें कि वह कार्यालय में अंतिम तिथि तक पहुँच जाए. आवेदन फॉर्म पहुचने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2020 और पता निम्नलिखित है.
सेवा में,
उपायुक्त कार्यालय रसीद अनुभाग,
ग्राउंड फ्लोर, एस्टेट ऑफिस बिल्डिंग,
सेक्टर 17, चंडीगढ़
आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI