जो युवा दिल्ली में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर है. दिल्ली परिवहन निगम ने 300 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट dtc.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 357 पदों पर भर्तियां की जाएगी. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, असिस्टेंट फिटर, असिस्टेंट फोरमैन के 357 पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है आवेदन करने की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू होगी.


18 अप्रैल से भरे जाएंगे फॉर्म
 दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (DTC) के इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. इन पदों पर आवेदन  करने की अंतिम तारीख 4 मई 2022 है. ये पद कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर हैं. 


जानें वेकेंसी डिटेल
असिस्टेंट फोरमैन- 112 पद
असिस्टेंट फिटर - 175 पद
असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन - 70 पद


जानें शैक्षणिक योग्यता 
डीटीसी के इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग पदों के हिसाब से है. जैसे फोरमैन पद के लिए ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.


जानें सैलरी डिटेल्स 
इन पदों के लिए सैलरी भी पद के अनुसार अलग है.  एसओ और असिस्टेंट फोरमैन पद के लिए सैलरी 46,374 रुपए है. फिटर और इलेक्ट्रीशियन पद के लिए सैलरी 17,693 रुपए है. 


पंजाब नेशनल बैंक में 12वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, जानें सैलरी डिटेल्स, 22 अप्रैल तक करें आवेदन


CBSE बोर्ड के छात्रों के लिए अहम खबर, अगले सत्र से 10वीं, 12वीं की परीक्षा सिर्फ एक बार होगी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI