सीएसआईआर-नेशनल केमिकल लेबोरेटरी पुणे (CSIR-National Chemical Laboratory Pune) ने साइंटिस्ट, सीनियर साइंटिस्ट और प्रिंसिपल साइंटिस्ट (Scientist, Senior Scientist and Principal Scientist) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन प्रक्रिया चल रही है और ऑनलाइन (Online) आवेदन भरने की अंतिम तिथि (Last Date) 10 मार्च है. आवेदनों की हार्ड कॉपी प्राप्त करने की अंतिम तिथि 21 मार्च है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार (Applicant) सीएसआईआर-एनसीएल (CSIR-NCL) की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.ncl.res.in पर विस्तृत अधिसूचना (Notification) देख सकते हैं. सीएसआईआर-एनसीएल भर्ती रिक्ति विवरण20 रिक्तियों में से 10 रिक्तियां साइंटिस्ट के पद के लिए हैं, 4 रिक्तियां सीनियर साइंटिस्ट के पद के लिए हैं और 6 रिक्तियां प्रिंसिपल साइंटिस्ट के पद के लिए हैं. सीएसआईआर-एनसीएल भर्ती आयु सीमासाइंटिस्ट के पद के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए. सीनियर साइंटिस्ट पद के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष और प्रिंसिपल साइंटिस्ट के पद के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष है. सीएसआईआर-एनसीएल भर्ती आवेदन शुल्कउम्मीदवारों (Applicants) को 100 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सीएसआईआर-एनसीएल भर्ती आवेदन इस प्रकार करेंउम्मीदवारों को केवल आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) recruitment.ncl.res.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) करना होगा और फिर ऑनलाइन आवेदन पत्र (Application Form) की एक हार्ड कॉपी, साथ ही सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र, अंक पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र और अन्य की स्व-सत्यापित प्रतियां भेजनी होगी. सीएसआईआर-एनसीएल भर्ती इस पते पर भेजें दस्तावेजसीएसआईआर - राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला, डॉ. होमी भाभा रोड, पुणे - 411008 (महाराष्ट्र). सीएसआईआर-एनसीएल भर्ती महत्वपूर्ण जानकारीयदि आवेदन किसी अन्य प्रारूप में जमा किया जाता है तो उसे स्वीकार (Accept) नहीं किया जाएगा. यूपीएससी इंटरव्यू क्वेश्चन: अमेरिका में रहने वाली महिला को भारत में क्यों नहीं दफनाया जा सकता है?
कभी अखबार बेचकर चुकाई थी फीस, आज हैं एक सफल आईएएस, जानिए नीरीश की सफलता की कहानी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI