काउंसिल ऑफ साइंटिफिक और इंडस्ट्रियल रिसर्च ने राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान ने साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल निर्धारित की गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट http://www.nio.org पर जाना होगा.


इस भर्ती अभियान के तहत वैज्ञानिक के 22 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. सीएसआईआर-एनआईओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए. सरकारी आदेशों के अनुसार, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की जाएगी और इसके तहत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 05 वर्ष और ओबीसी के लिए 03 वर्ष तक की विशेष छूट मिलेगी. वहीं सीएसआईआर प्रयोगशालाओं/संस्थानों में कार्यरत नियमित कर्मचारियों के लिए आयु सीमा में 05 वर्ष तक की अधिक छूट दी गई है.


इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 का भुगतान करना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीएच / महिला / सीएसआईआर कर्मचारी को आवेदन शुल्क के भुगतान से विशेष छूट दी जाएगी. आवेदन पत्र को ऑनलाइन जमा करने के बाद प्रमाण पत्र और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र का प्रिंट आउट उम्मीदवारों को “प्रशासनिक अधिकारी, सीएसआईआर-राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान, डोना पाउला, गोवा- 403004” पर 16 मई तक भेजना होगा.


इस प्रकार करें आवेदन



  • सबसे पहले उम्मीदवार सीएसआईआर-एनआईओ की आधिकारिक वेबसाइट http://www.nio.org पर जाएं.

  • उसके बाद वे वैकेंसी के टैब पर क्लिक करें.

  • अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को भरें.

  • यहां पर वे सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें.

  • इसके बाद आवेदन शुल्क का उम्मीदवार भुगतान करें.

  • आखिर में अपना आवेदन पत्र उम्मीदवार जमा करें.


​​NTPC में निकली इन पदों पर वैकेंसी, 90 हजार मिलेगी सैलरी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन


​​उत्तराखंड में निकली इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका, 1.7 लाख से अधिक मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI