CSIR CLRI Recruitment 2022: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो ये खबर आपके बेहद काम की साबित हो सकती है. केंद्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान (सीएलआरआई) चेन्नई द्वारा कई विभागों में वैकेंसी निकाली गई है. इच्छुक व पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 20 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थी को आधिकारिक साइट technician.clri.org पर जाना होगा. इस भर्ती के तहत टेक्नीशियन के 55 पदों पर भर्ती की जाएगी.
रिक्ति विवरणइस भर्ती अभियान के माध्यम से लेदर गुड्स मेकर के 01 पद, फिनिश्ड लेदर मेकर के 06 पद, प्रयोगशाला सहायक के 10 पद, फुटवियर मेकर के 06 पद, सिलाई प्रौद्योगिकी के 01 पद, उपकरण मैकेनिक के 03 पद, फिटर के 04 पद, मशीनिस्ट के 01 पद, कोपा के 03 पद, डेटाबेस सिस्टम असिस्टेंट के 03 पद, इलेक्ट्रीशियन के 05 पद, प्लंबर के 02 पद, ड्राफ्ट्समैन के 01पद, मेसन के 01 पद, बढ़ई के 03 पद, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के 02 और डिजिटल फोटोग्राफी के लिए 01 पद पर भर्ती की जाएगी.
आवश्यक शैक्षिक योग्यताइस भर्ती के तहत लेदर गुड्स मेकर के पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी को 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही आवेदक के पास लेदर गुड्स मेकर में आईटीआई सर्टिफिकेट या लेदर गुड्स मेकर में नेशनल/स्टेट ट्रेड सर्टिफिकेट होना जरूरी है. इस भर्ती के द्वारा कई पदों पर भर्ती होनी है, इसके लिए शैक्षिक योग्यता भी अलग-अलग मांगी गई है.
ऐसे करें आवेदनइस भर्ती के लिए आवेदन करने इच्छुक उम्मीदवार 20 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें सीएसआईआर-सीएलआरआई की आधिकारिक वेबसाइट https://clri.org पर मौजूद लिंक पर ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI