CPCL Recruitment 2020: चेन्नई पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने फिटर टर्नर, वेल्डर आदि पदों पर ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आवेदन मंगाए हैं. इस विज्ञप्ति में कुल 92 पदों पर आवेदन मांगा गया है जो ऑनलाइन मोड के द्वारा 06 जनवरी 2020 से शुरू होकर 17 जनवरी 2020 तक किया जा सकता है.

कुल रिक्तियां: 92 पद

पदों का विवरण:

1. फिटर -07 पद

2.वेल्डर -10 पद

3.टर्नर -05 पद

4.इलेक्ट्रीशियन - 08 पद

5.एम.एम.वी. -10 पद

6.मशीनिस्ट -10 पद

7.मैकेनिक (फ्रिज & ए.सी.) -03 पद

8.इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक -04 पद

9.ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिक) -04 पद

10.ड्राफ्ट्समैन (सिविल) -01 पद

11.कंप्यूटर ऑपरेटर & प्रोग्रामिंग असिस्टेंट -05 पद

12.फ़ूड प्रोडक्शन (गेंल) -02 पद

13.मैकेनिक-कम-ऑपरेटर (इलेक्ट.कॉम.सिस्टम) -02 पद

14.एग्जीक्यूटिव (मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्सेज, कंप्यूटर साइंस, फाइनेंस &एकाउंट्स) -13 पद

15.ऑफिस असिस्टेंट  (स्किल सर्टिफिकेट होल्डर) -02 पद

16.वेयर हाउस एग्जीक्यूटिव (रिसीट्स & डिस्पैच) (स्किल सर्टिफिकेट होल्डर)- 02 पद

17.स्टोरकीपर (फ्रेशर अपरेंटिस) -02 पद

18.डाटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर अपरेंटिस) -02 पद

पात्रता मापदंड:

शैक्षिक योग्यता:

  • क्रम संख्या 01 से लेकर क्रम संख्या 13 तक के पदों हेतु अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण +सम्बंधित ट्रेड में आई.टी.आई.उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • क्रम संख्या 14 के पदों हेतु अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता सम्बंधित पदों के सापेक्ष एम.बी.ए./पी.जी.डिप्लोमा/एम्.एस.डब्ल्यू./एम.सी.ए. उत्तीर्ण होनी चाहिए.
  • क्रम संख्या 15 से लेकर क्रम संख्या 18 तक के पदों हेतु अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता मान्यता बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए.

नोट-अभ्यर्थी न्यूनतम योग्यता से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें.

आयु सीमा: 01 दिसंबर 201 9 के आधार पर आवेदक की न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट सरकार के गाइड लाइन के अनुसार दी जाएगी.

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • अप्लाई करने की शुरुआत 06 जनवरी 2020 से,
  • आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2020 है.

वेतन/स्टाइपेंड: अप्रेंटिस के लिए 10,000/-रुपये स्टाइपेंड के रूप में दिया जाएगा.

आवेदन शुल्क: किसी भी वर्ग तथा किसी भी पद के लिए कोई भी शुल्क देय नहीं है.

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

कैसे करें आवेदन: आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे.

महत्वपूर्ण लिंक्स:

अभ्यर्थी आवेदन के बारे में सभी जानकारी सीपीसीएल की ऑफिसियल वेबसाइट प्राप्त कर सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI