Competition Commission of India Recruitment: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) सीसीआई (CCI) ने संयुक्त महानिदेशक और उप महानिदेशक (Joint Director General and Deputy Director General) पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है. इस भर्ती अभियान के जरिए 12 पदों को भरा जाएगा. सीसीआई (CCI) द्वारा उम्मीदवारों (Applicants) से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए सीसीआई (CCI) की आधिकारिक साइट (Official Site) cci.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last Date) 15 फरवरी, 2022 है. आवेदक (Applicant) केंद्र या राज्य सरकारों, सरकारी कंपनियों या स्वायत्त निकायों या नियामक प्राधिकरणों/ विश्वविद्यालयों / अकादमिक / अनुसंधान / न्यायिक संस्थानों आदि के केंद्र या राज्य सरकारों के कर्मचारी (Employee of Central or State Government) होने चाहिए. उम्मीदवार (Applicant) आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक साइट (Official Site) पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना (Official Notification) को ध्यान से पढ़े.



​​CCI Recruitment 2022 : महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)



  • ​​आवेदन करने की अंतिम तिथि- 15 फरवरी.


​​CCI Recruitment 2022 : रिक्ति का विवरण (Vacancy Detail)



  • संयुक्त महानिदेशक: 4 पद.

  • डिप्टी डायरेक्टर जनरल: 8 पद.



​​CCI Recruitment 2022 : पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria)
दोनों पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता कानून / अर्थशास्त्र / वाणिज्य / व्यवसाय प्रशासन में वित्त और लेखा / सीए / सीएस / कॉस्ट अकाउंटेंट या इसके समकक्ष किसी डिग्री में स्नातक होनी चाहिए.

​​CCI Recruitment 2022 : वेतनमान (Pay Scale)



  • ज्वाइंट डायरेक्टर जनरल: रुपये 123100 से 215900/-

  • डिप्टी डायरेक्टर जनरल: रुपये 78800 से 209200/-


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI