CISF Jobs 2022: सीआईएसएफ ने 10वीं पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए बम्पर पद पर भर्तियां निकाली हैं. जिनके लिए उम्मीदवार जल्द आवेदन कर सकेंगे. ये भर्ती अभियान 21 नवम्बर से शुरू हो जाएगा. आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट https://www.cisfrectt.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा. इस अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर 2022 तय की गई है.
ये है रिक्ति विवरणये भर्ती अभियान सीआईएसएफ में कुल 787 पद पर भर्ती के लिए चलाया जाएगा. जिसके माध्यम से कांस्टेबल / ट्रेड्समैन के पद पर भर्ती की जाएगी.
आवश्यक योग्यताइस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त स्टेट बोर्ड/ सेंट्रल बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं) या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.
उम्र सीमाअधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित की गई है.
ऐसे होगा चयनउम्मीदवार के चयन के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) / फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) / डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन/ट्रेड टेस्ट/लिखित परीक्षा/मेडिकल एग्जामिनेशन का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा पेपर हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्कअधिसूचना के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को इस अभियान के लिए 100 रुपये का शुल्क अदा करना होगा.
कैसे करें आवेदनइस भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in के जरिए 21 नवंबर 2022 से लेकर 20 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे.
इस अभियान के लिए करें आवेदन-नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड ने डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद पर भर्ती निकाली हैं. इस अभियान के माध्यम से कुल 39 पद भरे जाएंगे. जो उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं वह इस अभियान के जल्द आवेदन कर दें.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI