CISF Recruitment 2022: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) द्वारा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. ASI के कुल 647 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, इन पदों पर भर्ती के इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी CISF की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. यहां देखें पूरी डिटेल्स .
सैलरी और योग्यता ASI के पदों पर सिलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को सैलरी के रूप में 40 हजार रुपये तक की सैलरी मिलेगी. देश की किसी भी रजिस्टर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने वाले अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एक अगस्त 2021 तक 18 से 35 साल की उम्र के अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
लास्ट डेट से पहले करें अप्लाईASI के पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी 5 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अभ्यर्थियों का सिलेक्शन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, ट्रायल टेस्ट और प्रोफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर होगा.
यहां से करें आवेदनइन पदों पर भर्ती के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी CISF की ऑफिशियल वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जरूर देखें, जहां उन्हें एप्लीकेशन स्टेप्स मिल जाएंगी.
पांच फेज में होगा सिलेक्शन फर्स्ट फेज में अभ्यर्थी का सर्विस रिकॉर्ड देखा जाएगा, सेकंड फेज में रिटन एग्जाम, थर्ड फेज में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, चौथे फेज में फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और लास्ट में मेडिकल टेस्ट होने के बाद कैंडिडेट का फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा.
ये रहेंगे पैरामीटरपुरुष (Height)- 170 CMमहिला (Height)- 157 CMपुरुष (सीना)- 80-85 CM
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI