Coal India Limited Recruitment 2022: कोल इंडिया (Coal India) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके मुताबिक संस्थान में मेडिकल एग्जीक्यूटिव (Medical Executive) के पद पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए कोल इंडिया की आधिकारिक साइट coalindia.in पर जा सकते हैं. इन पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 अक्टूबर 2022 है. ये भर्ती अभियान संगठन में 31 पदों को भरेगा.
ये है रिक्ति विवरणनोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के माध्यम से सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट/मेडिकल स्पेशलिस्ट के 14 पद, सीनियर मेडिकल ऑफिसर के 17 पद भरे जाएंगे.
पात्रता मापदंडउम्मीदवार जो इन पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां नीचे दी गई अधिसूचना में शैक्षिक योग्यता चेक कर सकते हैं.
उम्र सीमाअधिसूचना के अनुसार सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र अधिकतम 42 साल होनी चाहिए. जबकि सीनियर मेडिकल ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 35 वर्ष तय की गई है. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
सैलरीसीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट (ई 4 ग्रेड) पद पर चयनित उम्मीदवार को 70 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक का वेतन दिया जाएगा. मेडिकल स्पेशलिस्ट (ई 3) को 60 हजार से लेकर 1 लाख 80 हजार रुपये तक का वेतन प्रदान किया जाएगा. वहीं, सीनियर मेडिकल ऑफिसर (ई 3) पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 60 हजार से लेकर 1 लाख 80 हजार रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.
ऐसे होगा चयनइन पद पर उम्मीदवारों का चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार पर आधारित होगा.
ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें
- आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 28 सितम्बर 2022
- आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की तारीख: 27 अक्टूबर 2022
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI