Chandigarh Police Recruitment 2022: अगर आप भी पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं और अपने अभी तक चंडीगढ़ पुलिस में निकली वैकेंसी के लिए आवेदन नहीं किया है, तो आज जरूर आवेदन कर लें. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ये भर्ती अभियान एएसआई (कार्यकारी) पद पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है.

वैकेंसी डिटेल्सअधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 43 पद को भरा जाएगा. इनमें 27 पद पुरुषों व 16 पद महिला उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किए गए हैं.

आवश्यक योग्यताभर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का ग्रेजुएट होना जरूरी है. इच्छुक उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटीफिकेशन देख सकते हैं.

आयु सीमाभर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.

चयन प्रक्रियाइन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन शुल्कअभ्यर्थी को भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जनरल कैटेगरी के आवेदक को 800 रुपये, ओबीसी और ईडब्लूएस श्रेणी के अभ्यर्थी को 500 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट प्रदान की गई है.

जरूरी तारीखें

  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत - 27 सितंबर 2022
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी  तारीख - 20 अक्टूबर 2022
  • शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख - 27 अक्टूबर 2022

इस भर्ती के लिए करें अप्लाई-राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर सहित कई पद पर भर्ती निकाली है. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ये भर्ती अभियान कुल 292 पद को भरेगा. भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 अक्टूबर है.

यह भी पढ़ें-

​​Jobs 2022: सरकारी नौकरी करनी है तो यहां करें क्लिक, देश भर में अलग-अलग पद पर निकली वैकेंसी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI